सिद्धार्थनगरः जिले के इटवा तहसील पर कृषि बिल के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली. इसमें जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद और पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
कृषि बिल के विरोध में कांग्रेसियों की 'संदेश पदयात्रा'
सिद्धार्थनगर में कृषि बिल के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संदेश पदयात्रा निकाली. जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद और पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम सहित कई कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए.
कांग्रेस ने निकाली 'संदेश पदयात्रा'
कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर जिले में कांग्रेस संदेश पद यात्रा निकाली. सोमवार से जिले भर में निकाली जा रही ये पदयात्रा मंगलवार को इटवा विधानसभा में भी निकाली गई. इस पद यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. पदयात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में किसानों के समर्थन में बैनर लेकर सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की. पूर्व सांसद मो. मुकीम ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि केंद्र उनकी बातों को सुनने की जगह गुमराह कर रही है. कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता पूरी तरह किसानों के साथ हैं. वे किसान विरोधी बिल का तबतक विरोध करते रहेंगे, जबतक बिल वापस नहीं लिया जाता है.
इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुहेल अहमद ने कहा कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर ये पदयात्रा सोमवार से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जा रही है. कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ता पूरी तरह किसानों के साथ हैं, और जब तक ये किसान विरोधी काला कानून सरकार वापस नहीं ले लेती इस तरह का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.