उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धार्थनगर:जब बाढ़ आती है तो सांप और नेवले एक जगह इक्कठे हो जाते है -जगदम्बिका पाल

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज लोकसभा के बांसी कस्बे में बीजेपी की तरफ से किसान सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे. वहीं इस जनसभा में भाजपा नेता जगदंबिका पाल ने गठबंधन पर तंज कसते हुए सपा और बसपा की तुलना सांप और नेवलों से की.

किसान सम्मान सम्मेलन

By

Published : Apr 7, 2019, 8:03 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 1:43 PM IST

सिद्धार्थनगर: जिले के डुमरियागंज लोकसभा के बांसी कस्बे में बीजेपी की तरफ से किसान सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे. उन्होंने यहां से बीजेपी प्रत्याशी जगदंबिका पाल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

जगदंबिका पाल ने गठबंधन पर बोला हमला

वहीं इस जनसभा में जगदंबिका पाल ने भी गठबंधन पर तंज कसते हुए सपा और बसपा की तुलना सांप और नेवलों से की. सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि जब बाढ़ आती है तो सांप और नेवले एक जगह इकट्ठे हो जाते हैं. फिर बाढ़ खत्म होने के बाद एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं.

किसान सम्मान सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया. यहां उन्होंने सांसद जगदंबिका पाल को आगामी लोकसभा चुनाव में जिताने के लिए जनता से अपील की और विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details