उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: तमंचा लूटने के लिए युवक को मारी थी गोली, दो असलहा तस्कर गिरफ्तार

शामली पुलिस के थाना झिंझाना की टीम को 40 वर्ष के युवक की लाश मिली थी, मृतक बबलू इलाके का ही रहने वाला था, जिसके सिर पर गोली लगी थी. पुलिस ने आखिरकार इसका खुलासा करने में सफल हो गई. पुलिस ने मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी देशी तमंचों की तस्करी करते थे. इसी चलते उन्होंने युवक की गोली मारकर हत्या की थी.

घटना की जानकारी देते एसपी अजय कुमार

By

Published : Jun 27, 2019, 10:16 AM IST

शामली: जिले में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने तमंचा लूटने के लिए युवक की हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद वें फरार हो गए थे, जो कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

क्या है पूरा मामला?

  • 22 जून को झिंझाना क्षेत्र में बबलू का शव खेत पर पड़ा मिला था.
  • बबलू की कनपटी पर गोली मारकर हत्या की गई थी.
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
  • वारदात में परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था.
  • बबलू के नशे में धुत्त हो जाने के बाद तमंचा लूटने के लिए हथियार तस्करों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.
  • एसपी ने वारदात का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

पुलिस ने मृतक के फोन की डीटेल्स के आधार पर विवेचना को आगे बढ़ाते हुए केस वर्क आउट कर लिया है. मोहम्मदपुर राई कैराना निवासी दो हथियार तस्करों महबूब और वकील सैफी को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने तमंचा लूटने के लिए कनपटी पर गोली मारकर बबलू की हत्या कर दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

अजय कुमार, एसपी,शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details