उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: सरकारी अस्पताल में अभद्रता के बाद डॉक्टरों ने बंद की ओपीड़ी, सुरक्षा की मांग

उत्तर प्रदेश के शामली में मरीज के तीमारदार द्वारा डॉक्टर से अभद्रता करने के बाद सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग करते हुए ओपीडी बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. अधिकारियों ने अस्पताल में सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए डॉक्टरों को शांत कराया.

etv bharat
सरकारी अस्पताल में अभद्रता के बाद डॉक्टरों ने बंद की ओपीड़ी.

By

Published : Feb 18, 2020, 7:54 AM IST

शामली: सीएचसी शामली पर उस समय हंगामा हो गया, जब मरीज के तीमारदारों ने डॉक्टर से अभद्रता शुरू कर दी. अभद्रता से आक्रोशित डॉक्टरों ने ओपीडी बंद करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. डॉक्टरों ने पुलिस से अस्पताल में गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की. अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही डॉक्टर ओपीडी शुरू करने के लिए राजी हुए.

सरकारी अस्पताल में अभद्रता के बाद डॉक्टरों ने बंद की ओपीड़ी.
  • सीएचसी शामली में एक व्यक्ति अपनी पत्नी का उपचार कराने के लिए पहुंचा था.
  • वह 10 नंबर कमरे में डॉक्टर के पास पहुंचा, जहां अन्य मरीजों की भीड़ लगी थी.
  • आरोप है कि व्यक्ति ने डॉक्टर के साथ अभद्रता कर दी. इस पर दोनों पक्षों में गहमागहमी हो गई.
  • आक्रोशित डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग करते हुए ओपीडी बंद करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया.
  • डॉक्टर सुरक्षा की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे, जहां सीओ सदर ने दोनों पक्षों से पूछताछ की.
  • सीओ सिटी द्वारा हॉस्पिटल में सुरक्षा उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद डॉक्टर ओपीडी शुरू करने के लिए राजी हुए.

कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचकर डाक्टरों से बदतमीजी की. इसके चलते डॉक्टरों में आक्रोश फैल गया. कोई भी आकर डॉक्टरों से मारपीट कर चला जाता है. अस्पताल में कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं है. सुरक्षा की मांग पुलिस अधिकारियों से की गई है. अधिकारियों ने अस्पताल में गार्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है, ताकि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जा सके.
-डॉ. रमेश चंद्रा, सीएचसी प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details