शामली:जिले में कोरोना वायरस के आठ नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमित एक महिला की उपचार के दौरान मेरठ में मौत हो गई. प्रोटोकॉल के अनुसार, महिला के शव का मेरठ में ही अंतिम संस्कार करा दिया गया है. जनपद में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 34 बताई जा रही है.
कोराना संक्रमित महिला की इलाज के दौरान मौत. सामने आए आठ नये पॉजिटिव मरीज
55 घंटे के लॉकडाउन के बाद जिले में हर रोज कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में अपेक्षाकृत वृद्धि देखने को मिल रही है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, जिले में आठ नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें एक बैंक कर्मचारी और पांच साल की बच्ची भी शामिल है. पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए एल-1, कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके रिहाइशी इलाकों में सीलिंग, सैनिटाइजेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
मेरठ रेफर की गई महिला की मौत
जिले के कैराना कस्बे की एक महिला को गंभीर हालत में सीएचसी शामली पर लाया गया था, जहां से उसे समुचित उपचार के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, महिला जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. मेरठ में प्रोटोकॉल के अनुसार, परिजनों की मौजूदगी में महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, जबकि मृतका के परिजनों के भी सैंपल लिए गए हैं.
कोविड अस्पताल से 9 मरीज डिस्चार्ज
डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिले के एल-1, कोविड अस्पताल से मंगलवार की देर शाम तक 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इन मरीजों की समयावधि पूरी हो गई थी, रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी. अब रिकवर हुए इन लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारन्टाइन में ही रहने की सलाह दी गई है. डीएम के मुताबिक, अब जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 34 रह गई है.