उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: तेजस ट्रेन को लेकर रेल कर्मचारियों का विरोध जारी, कहा- नहीं होने देंगे निजीकरण

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तेजस ट्रेन को लेकर रेल कर्मचारियों का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. तेजस ट्रेन के चलने से रेल कर्मचारियों का कहना है कि सरकार निजीकरण की शुरुआत कर रही है.

रेल कर्मचारियों का विरोध जारी.

By

Published : Oct 14, 2019, 8:22 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में तेजस ट्रेन को लेकर रेल कर्मचारियों का विरोध लगातार जारी है. इसी के चलते सोमवार को जिले में रेल कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म पर ही तेजस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार रेलवे का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

रेल कर्मचारियों का विरोध जारी.

लखनऊ से तेजस ट्रेन के चलाए जाने के बाद से कर्मचारियों में इस बात को लेकर चिंता है कि सरकार रेलवे का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है. तेजस ट्रेन का पहले भी कई जगहों पर विरोध हो चुका है. वहीं जिले में सोमवार को एनआरएमयू के साथ कई कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया और सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार तेजस ट्रेन से निजीकरण की शुरुआत कर रही है. हम रेलवे का निजीकरण नहीं होने देंगे.

इसे भी पढ़ें- दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाई गई ट्रेनें

ABOUT THE AUTHOR

...view details