उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला युवक को डंडों से पीटती नजर आ रही है.

शाहजहांपुर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
शाहजहांपुर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : Aug 24, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोबाइल चोरी के आरोप में महिला आरोपी युवक की डंडे से पिटाई कर रही है. फिलहाल पुलिस ने पिटाई करने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर इस मामले में विधिक कार्रवाई की जायेगी.

शाहजहांपुर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

दरअसल, वायरल वीडियो तीन दिन पहले बण्डा थाना क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी के बेनी मंदिर के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में पिट रहा युवक मोबाइल चोरी करने का प्रयास किया था, जिसको लेकर लोगों ने युवक को घेर लिया और एक महिला ने डंडे से युवक की पिटाई करने लगी, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है.

पुलिस की मौजूदगी में हुई पिटाई

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन उसने युवक को भीड़ से बचाने का बिल्कुल प्रयास नहीं किया, बल्कि मूकदर्शक बनी रही. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस घटना को संज्ञान में लिया. पुलिस का कहना है कि पुलिस ने पिटाई करने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया है. उसमे पता चला है कि युवक ने मोबाइल चोरी का प्रयास किया था. वायरल वीडियो के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.

मोबाइल चोरी का आरोप झूठा

पुलिस का कहना है कि एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने पीटा था. उसके बाद थाने भी लेकर आए थे, लेकिन मोबाइल चोरी सिद्ध नहीं हुई. इसके चलते युवक को परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया था. वायरल वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिससे आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details