उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री कपिल देव का बयान, चिन्मयानंद पर बोलना अभी ठीक नहीं - शाहजहांपुर हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल पहुंचे थे. इस दौरान प्रेस वार्ता करके सरकारी की योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया और उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद मामले पर कुछ भी बोलने से उन्होंने इनकार कर दिया.

जानकारी देते प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल.

By

Published : Sep 18, 2019, 11:41 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश और आजम खान पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद के सवाल पर कहा कि अभी इस मामले पर बोलना उचित नहीं है. क्योंकि अभी एसआईटी जांच कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया.

जानकारी देते प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल.
  • प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सरकारी की योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया.
  • स्वामी चिन्मयानंद यौन प्रकरण मे कुछ भी बोलने से उन्होंने इंकार कर दिया.
  • उनका कहना है कि इस घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट एसआईटी टीम को सौप चुकी है, जांच पूरी होने से पहले कोई बयान देना उचित नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद की हालत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

बीजेपी की सरकार से पहले की सरकारों मे कानून व्यवस्था क्या थी सबको पता है. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने जनता को सीधा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों तक पहुंचाया है. अभी लंबे वक्त तक बीजेपी की सरकार प्रदेश मे रहेगी. अखिलेश यादव की सरकार आने मे अभी वक्त लगेगा. इसलिए आजम खान पर से मुकदमे वापस लेने मे बहुत टाईम लगेगा.
-कपिल देव अग्रवाल, प्रभारी मंत्री, शाहजहांपुर

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details