उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: जेट्रोफा का बीज खाने से 12 से ज्यादा बच्चे बीमार, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

यूपी के शाहजहांपुर में जेट्रोफा का बीज खाने से 12 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. सभी को गंभीर हालत में इलाज के लिए बंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.

By

Published : Nov 25, 2019, 5:51 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

12 से ज्यादा बच्चे बीमार

शाहजहांपुर: जिले में जेट्रोफा का बीज खाने से 12 से ज्यादा बच्चों की हालत बिगड़ गई. दरअसल घटना उस वक्त की है, जब बच्चे स्कूल में पढ़ रहे थे. इन बच्चों ने विद्यालय में मध्यावकाश के दौरान ही जेट्रोफा का बीज खा लिया, जिससे कई बच्चों की हालत गंभीर हो गई. बच्चों के बीमार होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे. फिलहाल सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

12 से ज्यादा बच्चे बीमार.

12 से ज्यादा बच्चे पड़े बीमार

  • घटना थाना बंडा क्षेत्र के ढुकरी बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय की है.
  • जहां इंटरवल के दौरान स्कूली बच्चों ने जेट्रोफा का बीज खा लिया.
  • जेट्रोफा के बीज का इस्तेमाल बायोडीजल बनाने के लिए किया जाता है.
  • जेट्रोफा का बीज खाने से 12 से ज्यादा बच्चों को बेहोशी छाने लगी.
  • स्कूली बच्चों की अचानक हालत बिगड़ने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.
  • सभी बच्चों को आनन-फानन में बंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
  • बच्चों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बच्चों को बेहोशी की दिक्कत आ रही थी, जिसमें से कुछ बच्चों की हालत ज्यादा खराब है. बीमार होने वाले बच्चों में कई लड़के और लड़कियां शामिल हैं, जो कि कक्षा 4-5 के छात्र-छात्राएं हैं. सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details