उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शाहजहांपुर: सेना की ओसीएफ फैक्ट्री में घुसा तेंदुआ, पकड़ने में जुटा वन विभाग

By

Published : Feb 29, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सुबह सेना की ऑर्डिनेंस क्लोथिंग फैक्ट्री में तेंदुआ घुस गया. फैक्ट्री में वन विभाग की टीम मौजूद है और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

etv bharat
ओसीएफ फैक्ट्री में घुसा तेंदुआ.

शाहजहांपुर:सेना की ऑर्डिनेंस क्लोथिंग फैक्ट्री में तेंदुए के घुसने से अफरा-तफरी मच गई. फैक्ट्री में तेंदुए की मौजूदगी के चलते के 3 हज़ार से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई. फिलहाल वन विभाग की टीम फैक्ट्री के अंदर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में लगी है.

ओसीएफ फैक्ट्री में घुसा तेंदुआ.

तेंदुए को पकड़ने की कोशिश

शनिवार सुबह ऑर्डिनेंस क्लोथिंग फैक्ट्री के कर्मचारी अंदर पहुंचे तो कंबल सेक्शन में अचानक तेंदुआ सामने आ गया. तेंदुए को देखते ही कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और फैक्ट्री में खतरे का सायरन बजा दिया गया. अफरी-तफरी में 3 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को फैक्ट्री के बाहर कर दिया गया और उनकी छुट्टी कर दी गई.

बता दें कि ओसीएफ फैक्ट्री में सेना की वर्दी सहित कई साजो-सामान तैयार किए जाते हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कंबल सेक्शन के पास एक पिंजरा लगाया है, जिसके जरिए तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details