उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: सिर पर दीपावली का त्योहार, औने-पौने दामों में धान बेचने को मजबूर किसान

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दीपावली के चलते किसान धान को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं. वहीं, इस पर जिला प्रशासन अपने भारी भरकम इंतजामों के साथ धान खरीद करने की बात कर रहा है.

औने-पौने दामों में बिक रहा धान

By

Published : Oct 26, 2019, 5:25 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में दीपावली के पर्व के चलते किसान अपनी धान की फसल ओने-पौने दाम पर बेच रहे हैं. धान में आ रही मानक से ज्यादा नमी के चलते किसानों को अपनी फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते किसान अपनी धान आढ़तियों और बिचौलियों को कम दामों पर बेचने को मजबूर हैं. वहीं, जिला प्रशासन अपने भारी भरकम इंतजामों के साथ धान खरीद करने की बात कर रहा है.

औने-पौने दामों में बिक रहा धान


दरअसल धान खरीद के 25 दिन बीत जाने के बाद भी जिले में धान खरीद बहुत कम हो पाई है. इसका मुख्य कारण भारी नमी बताई जा रही है. किसानों की धान की उपज अभी मंडी तक नहीं पहुंच पाई है. वहीं, सिर पर दीपावली का पर्व आ गया है किसानों को त्योहार मनाने में आर्थिक परेशानी हो रही है. इसके चलते किसान अपनी धान की उपज को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं. जबकि सरकार ने धान का खरीद मूल्य 1815 रुपये तय किया है.

यह भी पढ़ें: शहीदों के नाम पर जलाए गए 11 हजार दीपों से जगमग हुआ गोरक्षपीठ का भीम सरोवर

दिवाली के कारण गेहूं कम पैसो में बेचना पड़ रहा है.
रामस्वरूप, किसान
इस समय धान में 17 से 25% तक नमी आ रही है. जिसके चलते किसानों को धान की उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है. अभी कुछ दिन और लगेंगे जब धान सूख जाएगा. उसके बाद धान अपने समर्थन मूल्य पर बिकने लगेगा.
नवीन कोहली, मंडी सचिव

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details