शाहजहांपुर: जिले में दीपावली के पर्व के चलते किसान अपनी धान की फसल ओने-पौने दाम पर बेच रहे हैं. धान में आ रही मानक से ज्यादा नमी के चलते किसानों को अपनी फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते किसान अपनी धान आढ़तियों और बिचौलियों को कम दामों पर बेचने को मजबूर हैं. वहीं, जिला प्रशासन अपने भारी भरकम इंतजामों के साथ धान खरीद करने की बात कर रहा है.
दरअसल धान खरीद के 25 दिन बीत जाने के बाद भी जिले में धान खरीद बहुत कम हो पाई है. इसका मुख्य कारण भारी नमी बताई जा रही है. किसानों की धान की उपज अभी मंडी तक नहीं पहुंच पाई है. वहीं, सिर पर दीपावली का पर्व आ गया है किसानों को त्योहार मनाने में आर्थिक परेशानी हो रही है. इसके चलते किसान अपनी धान की उपज को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं. जबकि सरकार ने धान का खरीद मूल्य 1815 रुपये तय किया है.