शाहजहांपुर: जिले में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान की पोल खुल गई है. अजीतगढ़ मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यह वॉर्ड शहर का सबसे गंदा इलाका बन गया है. ग्रामीणों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गांव में पाइप टूटे पड़े हैं, साफ-सफाई समय पर नहीं होती है. नालियों का पानी सड़कों पर बहता है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है.
साफ-सफाई न होने से स्थानीय परेशान. इसे भी पढ़ें :शाहजहांपुर के इस गांव में 10 साल से एक ही प्रधान, हर समस्या करते हैं समाधान
गलियों की स्थिति बदतर
शहर में स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े स्लोगन दीवारों पर लिखे गए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. यहां के वॉर्ड नंबर-3 अजीजगंज मोहल्ला में गलियां बदतर स्थिति में हैं. नालियां भरी होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है. स्थानीय निवासी कहते हैं कि गंदे पानी के भरे होने से घरों से निकलना दूभर हो गया है.
मोहल्ले में कूड़े का ढेर लगा हुआ है. जगह-जगह कूड़ा पड़ा हुआ है. स्थानीय निवासी का कहना है कि यहां पर मंदिर में भी सफाई नहीं होती है. गंदगी में सूअर लेटे रहते हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा रहता है. हालांकि, गंदगी को लेकर नगर निगम से कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
गंदगी को लेकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तनवीर खान से बात की गई. उन्होंने भी नगर निगम पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पूरे शहर में गंदगी फैली हुई है. नालियों की तल्ली झाड़ सफाई नहीं हो रही है, जबकि लंबा-चौड़ा बजट सफाई के नाम पर खर्च किया जा रहा है.