शाहजहांपुर: जिले में निर्माणाधीन डिवाइडर से कार टकराने से 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर ठेकेदार की लापरवाही से ये हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें:अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, 3 की मौत
शाहजहांपुर: जिले में निर्माणाधीन डिवाइडर से कार टकराने से 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर ठेकेदार की लापरवाही से ये हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें:अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, 3 की मौत
आए दिन होते हैं हादसे
जिले के पुत्तूलाल चौराहे से रौजा अड्डा तक सड़क चौड़ीकरण और सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने का काम ठेकेदार से कराया जा रहा है. लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद ठेकेदार ने घोर लापरवाही बरतते हुए रात के समय में सड़क पर कोई भी संकेत चिन्ह नहीं लगाए हैं. जिससे आए दिन डिवाइडर से वाहनों की टक्कर होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं. जगह जगह निर्माणाधीन डिवाइडर के लिए लगाई गई लंबी-लंबी सरियों को भी रात के समय में छोड़ दिया जाता है. जिससे टकराकर कई लोग चोटिल हो चुके हैं.
एयर बैग खुलने से बची जान
शनिवार रात को थाना क्षेत्र के नेबाजपुर गांव के पास बरेली से सीतापुर की ओर जा रही कार निर्माणाधीन डिवाइडर से टकरा गई. जिससे गाड़ी में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर तेज होने के कारण कार दो हिस्सों में बंट गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए. घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. लोग घायलों को निकालने का प्रयास करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में सवार सभी घायलों को बहुत मुश्किल से बाहर निकाला. लोगों ने सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. सभी को फर्स्ट एड देकर छुट्टी कर दी गई. पुलिस ने बताया की गाड़ी काफी स्पीड से डिवाइडर से टकराई थी. घटना के समय गाड़ी के चारों एयर बैग खुल जाने से जनहानि नहीं हुई है.