शाहजहांपुर: जिले में इज्जत घर की दुर्दशा का नजारा सामने आया है. आलम यह है कि यहां के शौचालयों में गंदगी फैली हुई है और लगातार पानी बहता दिख रहा है. इसको लेकर नगर निगम बदइंतजामी का ठीकरा लोगों पर फोड़ रहा है और अपने विभाग की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहा है.
शाहजहांपुर में बदहाल पड़े शौचालय, नगर निगम ने लोगों को बताया जिम्मेदार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में निर्मित शौचालय भीषण गंदगी का पर्याय बने हुए हैं. इस मामले में जिम्मेदार नगर निगम के आलाधिकारी गंदगी और बदइंतजामी के लिए लोगों को जिम्मेदार बता रहे हैं.
शाहजहांपुर में बदहाल पड़े शौचालय.
बेज्जती का शिकार इज्जत घर
- जिले के कई शौचालयों में भीषण गंदगी फैली हुई है.
- गंदगी की वजह से लोग शौचालय का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं.
- शौचालय के आसपास घास और कूड़ा करकट फैला हुआ है, टोटियों से लगातार पानी बह रहा है.
- इस मामले में जिम्मेदार नगर निगम के आलाधिकारी गंदगी और बदइंतजामी से पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं.
- नगर निगम के आलाधिकारियों ने दुर्दशा के लिए लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST