उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jan 5, 2020, 10:50 AM IST

ETV Bharat / state

आबादी में अजगर निकलने से मचा हड़कंप, बुलाने पर भी नहीं पहुंचा वन विभाग

उत्तर प्रदेश के भदोही में शनिवार को आबादी के इलाके में एक विशालकाय अजगर निकल आया. इससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों का कहना है वन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई नहीं आया.

etv bharat
आबादी इलाके में निकला अजगर

भदोही: जिले से कोइरौना इलाके में आबादी के पास एक विशालकाय अजगर निकलने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. खेत में निकले अजगर को किसी तरह ग्रामीणों ने दूसरे स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया. लोग अपने अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. किसान भी अपने खेत में बड़ी सावधानी से जा रहे हैं.

आबादी में अजगर निकलने से मचा हड़कंप
  • मामला कोइरौना थाना के पास के नारेपार गांव का है.
  • गांव में एक विशालकाय अलगर निकल आया.
  • ग्रामीणों को जानकारी मिली तो खेतों में काम छोड़कर ग्रामीण अजगर को देखने पहुंच गए.
  • जहां अजगर मिला उसके पास आबादी के साथ ही पास में स्कूल भी है, जिससे लोगों को डर बना हुआ है.

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के आसपास के इलाके में कई बार अजगर देखे गए हैं. इसकी सूचना वन विभाग को भी दी जाती है, लेकिन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठाता. ऐसे में ग्रामीण डर के साये में हैं, क्योकि खेतों में किसान काम करते हैं और छोटे -छोटे बच्चों का भी इन जगहों पर आना होता है. ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
-मिश्री लाल, ग्राम प्रधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details