उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए नहीं है सैनिटाइजर की व्यवस्था

प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद भी भदोही के ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं की गई है. हांलाकि वाणिज्य विभाग के चार या पांच कर्मचारियों को सैनिटाइजर और मास्क दिया गया है.

ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं है सैनिटाइजर की व्यवस्था, no arrangement of sanitizer at gyanpur railway station
ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं है सैनिटाइजर की व्यवस्था.

By

Published : Mar 17, 2020, 4:42 PM IST

भदोही:कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सभी सार्वजनिक जगहों पर बेहतर इंतजाम करने में प्रशासन लगा हुआ है. सरकार ने एडवाइजरी जारी करके कहा था कि सभी सार्वजनिक जगहों पर सैनिटाइजर, मास्क और साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाए. हालांकि इसका काफी असर भी देखने को मिल रहा है, लेकिन भदोही जिले के ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए अब तक सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था नहीं की गई है.

ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं है सैनिटाइजर की व्यवस्था.

हांलाकि रेलवे प्रशासन की तरफ से वाणिज्य विभाग को सैनिटाइजर और मास्क वितरित कर दिए गए हैं, लेकिन सिर्फ पांच कर्मचारियों को सैनिटाइजर और मास्क देने से कोरोना को रोकना संभव नहीं है. स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि उन्हें अभी कोई निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन वह अपने स्तर पर साफ-सफाई करवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

इसके साथ ही स्टेशन अधीक्षक यात्रियों को कोरोना से बचाने के लिए खुद ही व्यवस्थाएं कर रहे हैं. अब रेलवे स्टेशन को दिन में तीन से चार बार साफ किया जा रहा है. स्टेशन पर सालों से लगे पर्दे बदल दिए गए हैं. इस बात से यात्री भी खुश नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-देश में कोरोना से तीसरी मौत, बढ़कर 134 हुई रोगियों की संख्या

प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद जिले में दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. यहां 20 बेड की व्यवस्था की गई है. डीएम भी जिले का दौरा कर सारी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details