उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jan 8, 2020, 2:39 PM IST

ETV Bharat / state

भदोही: ग्राम सेवक की नियुक्ति में धांधली का आरोप, प्रशासन के खिलाफ फुटा लोगों का गुस्सा

उत्तर प्रदेश के भदोही में ग्राम सेवक की नियुक्ति में धांधली के विरोध में लोगों का गुस्सा फुटा. इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे.

ETV BHARAT
ग्राम सेवक की नियुक्ति में धांधली.

भदोही: ग्राम सेवक की नियुक्ति में हुई धांधली के विरोध में प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए. इस दौरान पुलिस ने धमकी देते प्रदर्शनकारियों को अनशन खत्म करने की चेतावनी दी.

ग्राम सेवक की नियुक्ति में धांधली.

प्रशासन ने पुलिस के बल पर अनशनकारियों को जबरन थाने ले गई और कुछ घंटों बाद रिहा कर दिया गया. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जबरन अनशन खत्म कराने की कोशिश की और हमें धमकाते हुए थाने ले गए.

अनशनकारियों ने बताया कि पुलिस ने अपमानजनक तरीके से घसीट कर गाड़ी में बिठाया और अपशब्द भी कहे.

इसे भी पढ़ें- आबादी में अजगर निकलने से मचा हड़कंप, बुलाने पर भी नहीं पहुंचा वन विभाग


फिलहाल प्रशासन ने उनपर लग रहे आरोपों को गलत बताया है. मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details