भदोही: जिले के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को शासन के आदेश पर चित्रकूट की जेल से केंद्रीय कारागार आगरा भेजा गया है. पिछले एक महीने से विधायक विजय मिश्रा चित्रकूट जेल में ही थे, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से अब उन्हें शिफ्ट किया जा रहा है.
जेल अधीक्षक श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रगौली जेल से उनकी रवानगी की गई. विधायक को सुरक्षा कारणों की वजह से 17 अगस्त को नैनी प्रयागराज जेल से चित्रकूट की जेल में शिफ्ट कराया गया था.
बता दें कि गोपीगंज के धानपुर दक्षिण गांव के निवासी और विधायक के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने चार अगस्त को मकान कब्जा करने व संपत्ति को बेटे के नाम वसीयत कराने के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्रा के खिलाफ गौरीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा चित्रकूट जेल से आगरा जेल में शिफ्ट
उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को सुरक्षा कारणों की वजह से चित्रकूट जेल से आगरा जेल में शिफ्ट किया गया है. बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पिछले एक महीने से चित्रकूट जेल में थे.
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा.
विधायक विजय मिश्रा के बेटे और पत्नी के पुलिस से भागने की वजह से कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया गया है. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव से पहले विजय मिश्रा की रिहाई नामुमकिन लग रही है. अगर चुनाव से पहले उनकी रिहाई होती भी है तो उनके ऊपर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करके उन्हें जिला बदर किया जा सकता है.