संत कबीरनगर :कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के नेदुला के पास स्थित सेंट थॉमस इंटर कॉलेज के दसवीं कक्षा के छात्रों ने आठवीं कक्षा के छात्र अर्श को बुरी तरह से जख्मी कर दिया.घायल छात्र को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां उसका इलाज कराने के बाद छात्र और परिजन कोतवाली पहुंचे. घायल छात्र का आरोप है कि वह परीक्षा देकर अपने घर लौट रहा था, तभी उसके कॉलेज में पढ़ने वाले दसवीं क्लास के छात्रों ने उसपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इससे वह घायल हो गया.
संत कबीरनगर: सीनियर्स ने जूनियर पर किया जानलेवा हमला, स्कूल प्रबंधन ने झाड़ा पल्ला - sant kabirnagar
संत कबीरनगर के सेंट थॉमस इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा के छात्रों ने आठवीं कक्षा के छात्र अर्श पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं अर्श को घायल कर सीनियर्स मौके से फरार हो गए.
सीनियर्स ने जूनियर पर किया जानलेवा हमला
इस मामले में घायल छात्रने बताया कि उसके दोस्त के साथ भी सीनियरों ने एक दिन पहले ही मारपीट की थी. घायल छात्रऔर उसके परिजनों का यह भी आरोप है कि इस पूरे मामले पर अभी तक कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है. मारपीट करने वाले छात्रों पर न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही घायल छात्र को कोई देखने पहुंचा. फिलहाल घायल छात्र के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST