संत कबीर नगर:प्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती के तहत बचे 36,590 पदों के लिए काउंसलिंग पूरी होने के बाद जिले को 571 नए शिक्षकों की सौगात मिली है. नवनियुक्त शिक्षकों को शनिवार को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. डीएम दिव्या मित्तल और सदर विधायक जय चौबे ने सभी नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए उनको अपने पद की कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई.
DM और विधायक ने 571 नए शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र
संत कबीर नगर जिले में शनिवार को 571 नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. शिक्षकों को नियुक्ति पत्र डीएम दिव्या मित्तल और सदर विधायक जय चौबे ने दिया.
बता दें कि खलीलाबाद स्थित जूनियर हाईस्कूल में शनिवार को 571 नए शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में डीएम और विधायक ने शिक्षकों में नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 623 पद अलॉट किए गए थे, लेकिन इसके सापेक्ष तीन दिनों की काउंसलिंग में महज 583 ही उपस्थित हुए, जिनमें 12 ऐसे अभ्यर्थी रहे जिनके अभिलेखों में त्रुटि है, जिनको बाद में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए शनिवार को जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में सभी नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए डीएम और विधायक ने उनके पदों के कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई.
कार्यक्रम के दौरान डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि शिक्षक ही समाज का निर्माण करता है. शिक्षक के दिए हुए संस्कार और शिक्षा के बदौलत छात्र-छात्राएं आगे बढ़ते हैं. उन्होंने सभी नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया. सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि जिस तरीके से जिले में 571 नए शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, उससे जनपद में प्राथमिक शिक्षा को और बढ़ावा मिलेगा और छात्र-छात्राएं इन्हीं शिक्षकों के बदौलत शिक्षित होकर आगे बढ़ेंगे और एक नए समाज का निर्माण करेंगे.