उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस महिला कांस्टेबल की मानवता देख कायल हुए डीजीपी, भेजा बधाई पत्र - कांस्टेबल मानवी सिंह

थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा ने भी मानवी सिंह के कार्य की सराहना की है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का यही सपना है कि आम जनता और पुलिस के बीच एक अच्छा संबंध हो, जिसकी वजह से प्रदेशभर में पुलिस की छवि में निरंतर सुधार हो सके.

मानवी सिंह

By

Published : Apr 2, 2019, 7:30 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीरनगर : धनघटा थाने पर तैनात एक महिला कांस्टेबल का डीजीपी ओपी सिंह ने पत्र भेजकर शुभकामनाएं दी हैं. डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहेंगी.

वृद्ध महिला के साथ मानवी सिंह.

मानवी सिंह को यह बधाई पत्र 29 मार्च को एक वृद्ध महिला के साथ मानवता बरतने पर डीजीपी ने दिया है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में मानवी ने बताया कि उन्हें एक वृद्ध महिला बैंक के पास मिली थी, जो बैंक से पैसा निकालने पहुंची थी. काफी देर बाद भी बैंक से पैसा नहीं निकल पाया और महिला भूख और प्यास के मारे तड़प रही थी. तभी मानवी ने महिला के दर्द को समझा और उसे थाने ले आकर खाना खिलाया. साथ ही आने-जाने का खर्च देकर उसे विदा किया.

कांस्टेबल मानवी सिंह की सराहना के बाद वह खुश हैं और उनके थाने में इस बात को लेकर काफी उत्साह है. वहीं उन्होंने साथ काम कर रहे पुलिसकर्मियों को यह संदेश दिया कि वह भी जनता के साथ सहयोग करें. उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वह पुलिस विभाग से डरे नहीं, बल्कि उनका सहयोग करें, जिससे आम जनता और पुलिस के बीच अच्छा संबंध स्थापित हो सके.

मानवी सिंह ने की वृद्ध महिला की मदद.

थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा ने मानवी के कार्य की सराहना की है. पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का यही सपना है कि आम जनता और पुलिस के बीच एक अच्छा संबंध हो, जिसकी वजह से प्रदेशभर में पुलिस की छवि में निरंतर सुधार होते हो सके.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details