संत कबीरनगर : धनघटा थाने पर तैनात एक महिला कांस्टेबल का डीजीपी ओपी सिंह ने पत्र भेजकर शुभकामनाएं दी हैं. डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहेंगी.
मानवी सिंह को यह बधाई पत्र 29 मार्च को एक वृद्ध महिला के साथ मानवता बरतने पर डीजीपी ने दिया है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में मानवी ने बताया कि उन्हें एक वृद्ध महिला बैंक के पास मिली थी, जो बैंक से पैसा निकालने पहुंची थी. काफी देर बाद भी बैंक से पैसा नहीं निकल पाया और महिला भूख और प्यास के मारे तड़प रही थी. तभी मानवी ने महिला के दर्द को समझा और उसे थाने ले आकर खाना खिलाया. साथ ही आने-जाने का खर्च देकर उसे विदा किया.