संतकबीरनगर: जिले में एक गरीब ठेले वाले ने पैदल अपने घर की ओर जा रहे प्रवासी कामगारों को फ्री में खीरा दिया. कामगारों ने खीरा खाने के बाद ठेले वाले को धन्यवाद किया है.
संतकबीर नगर: ठेले वाले ने कामगारों को मुफ्त में खिलाया खीरा
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में खलीलाबाद बाईपास पर खीरे का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति ने कामगारों को मुफ्त में खीरा दिया. खीरा खाने के बाद कामगारों ने ठेले वाले को मदद करने के लिए धन्यवाद किया.
खीरा बेचने वाले ने मुफ्त में कामगारों को दिया खीरा
जिले में कई साल से खलीलाबाद बाईपास पर सुनील खीरे का ठेला लगाता है. वहीं लॉकडाउन के इस माहमारी में दूसरे राज्यों और शहरों से भूखे-प्यासे अपने घर की ओर जा रहे मजदूरों के दर्द को देखते हुए सुनील ने उनकी मदद के लिए मुफ्त में खीरे बांटे. जिसके बाद प्रवासी मजदूरों ने खीरा खाया और ठेले वाले का धन्यवाद किया.
हम बाई पास पर खीरे का ठेला लगाते हैं. जब हमने लॉकडाउन के समय गरीब लोगों को देखा तो हमने पूरा खीरा मुफ्त में बांट दिया. जिससे सभी खीरा खा सके और अपने घरों को जा सके.
सुनील, ठेले वाला