संत कबीर नगरःचीन की हरकत से आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिले में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर विरोध जताया. बीते दिनों गलवान घाटी में चीनी सेना से झड़प मेंं भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस बात को लेकर पूरा भारत आक्रोश व्यक्त कर रहा है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीनी सामानों का बहिष्कार करते हुए समानों को आग के हवाले कर दिया.
संत कबीर नगरः बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का किया पुतला दहन
यूपी के संतकबीरनगर जिले में रविवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया. इस दौरान इन लोगों ने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल जज्जी के नेतृत्व में दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए चीनी सामानों को आग के हवाले कर दिया. नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल जज्जी ने कहा कि चीन ने हमारे सैनिकों के साथ कायरता दिखाते हुए जानलेवा हमला किया है. इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और शहीदों के प्रति सहानुभूति ज्ञापित करते हैं.
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि चीन को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए और सैनिकों को पूरी तरीके से छूट दी जाए. वहीं भाजपा नेत्री सुनीता अग्रहरि ने कहा कि चीन के साथ जो भी भारत के व्यापारिक संबंध हैं उसको तत्काल समाप्त किया जाए. भारत में बेचे जा रहे चीनी सामानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपील करते हुए कहा कि चाइनीज उत्पादों से भारत की जनता को बचना चाहिए.