संभल:22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इस पवित्र दिन का साक्षी बनने के लिए हर किसी में होड़ सी मची हुई है. आम और खास के साथ गर्भवती महिलाएं भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. खासकर वह महिलाएं, जिनकी डिलीवरी जनवरी माह में प्रस्तावित है. इनमें से बड़ी संख्या महिलाएं चाहती हैं कि 22 जनवरी के शुभ दिन वह बच्चे को जन्म दें.
इसके लिए वह डॉक्टर के पास जाकर 22 तारीख को डिलीवरी कराने के लिए अनुरोध कर रही हैं. वहीं 22 जनवरी को डिलीवरी कराने लेकर कुछ चिकित्सकों ने भी कई ऑफर तैयार किया है. इस दिन जिन बच्चों का उनके हॉस्पिटल में जन्म होगा. उनको न सिर्फ उपहार मिलेंगे, बल्कि डिलीवरी में भी छूट दी जाएगी. संभल जिले में भी गर्भवती महिलाएं स्त्री रोग विशेषज्ञों के पास पहुंच रही हैं. गर्भवती महिलाएं चाहती है कि उनके डिलीवरी 22 जनवरी को हो. क्योंकि इस दिन अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है.
ऐसे में गर्भवती महिलाओं की इच्छा है कि उसकी डिलीवरी 22 जनवरी को हो और घर में राम जी का आगमन हो. इससे उनके लिए यह पल जीवन भर यादगार बना रहे. संभल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ निधि सक्सेना ने बताया कि उनके अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की 22 जनवरी को डिलीवरी कराने के लिए लाइन लगी हुई है. गर्भवती महिलाएं चाहती हैं कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को ही हो. कुछ महिलाएं ऐसी हैं, जिनकी डिलीवरी जनवरी माह के मध्य में है. वह अपनी डिलीवरी डेट को बढ़वाकर 22 जनवरी कराना चाहती हैं.