संभल से सपा विधायक इकबाल महमूद ने भाजपा पर बोला हमला. संभल: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीतिक बयान बाजी जमकर हो रही है. भारतीय जनता पार्टी जहां लगातार समाजवादी पार्टी पर हमला बोल रही है तो वहीं सपा भी भाजपा पर हमलावर हो रही है. राजनेताओं की बयानबाजी के बीच सपा विधायक ने भाजपा को लेकर दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र से भाजपा का नामोनिशान पूरी तरह से मिट जाएगा. सपा विधायक ने धर्म को लेकर हो रही बयानबाजी पर भी आपत्ति जताई है.
संभल से सपा विधायक इकबाल महमूद ने अखिलेश यादव की सिक्योरिटी हटाए जाने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि भाजपा सपा से डर रही है. भाजपा को डर है कि 2024 के चुनाव में जब वोट खुलेंगे तो सपा की यूपी में 45 से 50 सीटें आ रही हैं. सरकार डगमगा रही है. इस वजह से भाजपा सारे काम ऐसे कर रही है जिससे टेरर पैदा हो. सपा डरने वाली पार्टी नहीं है. अखिलेश यादव की सिक्योरिटी कितनी भी हटा दी गई हो, हम उनके रक्षक बन कर उनके साथ खड़े होंगे. सरकारें आती हैं और जाती रहती हैं. कोई किसी का नहीं है.
सपा विधायक ने कहा कि 40-50 साल कांग्रेस ने राज किया लेकिन आज वह खत्म हो गई. आने वाले समय में बीजेपी भी खत्म हो जाएगी. मुगल गार्डन का नाम बदले जाने पर सपा विधायक ने कहा कि भाजपा को नाम बदलने के अलावा और कुछ नहीं आता. नाम बदलने से क्या होता है. उधर ध्यान दीजिए जहां नौजवान डिग्रियां लेकर घूम रहे हैं, उन्हें रोजगार दें. अगर नाम बदलना ही था तो कुछ अच्छा नाम रखते. मुगलों की वजह से मुगल गार्डन नाम अच्छा नहीं लगा तो उसकी जगह हिंदुस्तान ही नाम रख देते. ऐसा नाम रखते जिसे जनता पसंद करती लेकिन भाजपा कुछ कर ही नहीं रही. पिछली सरकारों ने जो कुछ बनाया भाजपा सरकार सभी को बेचने का काम कर रही है. देश की अर्थव्यवस्था कहां से कहां पहुंच गई लेकिन भाजपा कुछ नहीं कर रही.
स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस और अखिलेश यादव के शूद्र वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हम किसी के धर्म को लेकर कुछ बोलना पसंद नहीं करते. हम नहीं चाहते हैं कि कोई हमारे धर्म के बारे में बोले और ना ही हम उनके धर्म के बारे में कुछ बोलें, यह उनका धर्म है वह अपने धर्म के बारे में जैसी भी व्याख्या करें. ना हम अपने धर्म के बारे में दखल बर्दाश्त करेंगे और ना ही दूसरे के धर्म में दखल देंगे. बरेली मुरादाबाद स्नातक एमएलसी चुनाव की वोटिंग के दौरान सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को अच्छी खासी जीत हासिल होगी.