संभल :जिले के दुगावर गांव के निजी स्कूल में गैर समुदाय के छात्र को विशेष समुदाय के बच्चे से पिटवाने में आरोपी शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. शिक्षिका को जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि जब मुजफ्फरनगर मामले में टीचर को बगैर कार्रवाई के छोड़ दिया गया तो फिर संभल की टीचर को जेल क्यों भेजा गया?. उसे भी हिदायत देकर छोड़ देना चाहिए था.
बच्चों को अच्छी तालीम देना शिक्षकों की जिम्मेदारी :दीपा सराय स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि तालीम के मामले में हिंदू-मुस्लिम की कोई बात नहीं होनी चाहिए. तालीम सभी समुदाय और जाति-धर्म के बच्चे लेते हैं. शिक्षक चाहे महिला हो या पुरुष, बच्चों के अभिभावक की तरह होते हैं. उन्हें स्कूल के बच्चों को अपना बच्चा ही समझना चाहिए. शिक्षकों में इस तरह का जज्बा नहीं होना चाहिए कि बच्चा हिंदू है या मुस्लिम. उसके लिए सभी बराबर होने चाहिए. उनकी जिम्मेदारी है कि वह सभी बच्चों को अच्छी तालीम दें और सभी को बराबर समझें.
शिक्षिका पर कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल :जिले में मुजफ्फरनगर जैसी घटना को लेकर सपा सांसद ने कहा कि वह इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. सपा सांसद विशेष समुदाय की शिक्षिका के पक्ष में खड़े नजर आए. उन्होंने सवाल उठाया कि जब मुजफ्फरनगर कांड में शिक्षिका पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो संभल की टीचर पर कार्रवाई क्यों की गई?. उन्होंने कहा कि जब मुजफ्फरनगर की टीचर को बगैर कार्रवाई छोड़ दिया गया तो फिर संभल की शिक्षिका को जेल क्यों भेजा गया?, उसको भी छोड़ देना चाहिए था.