उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sambhal Double Murder : अपमान का बदला लेने के लिए दो लाख देकर कराई थी चाचा-भतीजे की हत्या

संभल में गोली मारकर चाचा-भतीजे की हत्या ( Sambhal Double Murder) कर दी गई थी. पुलिस ने शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 7:24 PM IST

संभल :जूनावई में 28 अगस्त को गोली मारकर चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने शुक्रवार को वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मारे गए शख्स के बेटे ने विपक्षी की लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली थी. विपक्षी इससे खुद का अपमान मान रहे थे. इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने भाड़े के शूटरों को दो लाख रुपये देकर चाचा-भतीजे की हत्या करा दी थी. एसपी ने वारदात का खुलासा करने वाली टीम को ₹5000 का इनाम दिया है.

28 अगस्त की रात हुई थी वारदात :संभल जिले के जूनावई थाना इलाके के गांव लावर में बीते 28 अगस्त की रात को डबल मर्डर हुआ था. खेत पर सो रहे प्रताप और उसके भतीजे उमेश को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उमेश की उपचार के दौरान मौत हुई थी. परिजनों ने रंजिश के चलते पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने एक आरोपी जयपाल को गिरफ्तार कर लिया था. शुक्रवार को पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया.

बेटी के साथ कोर्ट मैरिज से खफा थे विपक्षी :पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि प्रताप के बेटे नेकपाल ने विजयपाल की बेटी नीतू के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी. कोर्ट मैरिज के दौरान उमेश भी मौजूद था. तभी से विजयपाल और उसका भाई जय नारायण प्रताप के परिवार से रंजिश रखने लगे. वे बेइज्जती का बदला लेने की योजना बना रहे थे. पुलिस के अनुसार आरोपी विजयपाल और जय नारायण ने भाड़े के शूटरों को बुलाया. दो लाख रुपए में प्रताप और उमेश की हत्या करने का सौदा तय किया. वारदात वाली रात को शूटरों ने पहले खेत पर सो रहे प्रताप की गोली मारकर हत्या की, बाद में उमेश को भी गोली मार दी. ग्रामीणों के जागने पर शूटर फरार हो गए थे. प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उमेश की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

पुलिस को तीन आरोपियों की तलाश :एसपी ने बताया कि इस मामले में जय नारायण, विजय पाल, कालीचरण ,सतपाल, ऋषिपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जयपाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इस तरह से पूरे हत्याकांड में शामिल कुल 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बहादुर, उमेश और हरिओम नाम के तीन आरोपी वांछित हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. सभी गिरफ्तार आरोपियों से अवैध शस्त्र भी बरामद किए गए हैं. एसपी ने वारदात का खुलासा करने वाली टीम को ₹5000 के इनाम देने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें :संभल में घर पर सो रहे दो ग्रामीणों को मारी गोली, दोनों की मौत

रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में दो की मौत, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details