उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिन्ना नहीं, सरदार पटेल हैं हमारे आदर्श: इमरान मसूद

सपा नेता इमरान मसूद का जिन्ना पर बयान सुर्खियां बटोर रहा है. कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुए इमरान मसूद ने कहा कि वे सरदार पटेल को अपना आदर्श मानते हैं, जिन्ना को नहीं. पाकिस्तान एक बर्बाद मुल्क है उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है. पाकिस्तान भाड़ में जाए. इमरान मसूद का ये बयान चुनावी माहौल में चर्चा में बना हुआ है.

इमरान मसूद.
इमरान मसूद.

By

Published : Jan 25, 2022, 10:35 AM IST

Updated : Jan 25, 2022, 1:44 PM IST

सहारनपुर:कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुए इमरान मसूद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे सरदार पटेल को अपना आदर्श मानते हैं, जिन्ना को नहीं. पाकिस्तान एक बर्बाद मुल्क है उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है. पाकिस्तान भाड़ में जाए.

उत्तर प्रदेश में चुनाव आते ही नेताओं में चुनावी जंग शुरू हो गई है. बीजेपी नेता जहां समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को घेरने में लगे हैं, वहीं सपा नेता बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में चुनावी जिन्ना भी कब्र से बाहर आ गया है. विकास मुद्दों को छोड़कर बेबुनियादी मुद्दों पर बहस शुरू हो गई है. कहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जिन्ना की मूर्ति लगाने को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं तो कहीं अखिलेश यादव बोल रहे हैं कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन नहीं है.

जानकारी देते इमरान मसूद.

इमरान मसूद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सरदार पटेल हमारे आदर्श हैं. जिन्ना हमारे आदर्श नहीं है. अगर जिन्ना हमारे आदर्श होते तो आज हम भी पाकिस्तान में होते. हम जिन्ना को अपना गुनाहगार मानते हैं. जिन्ना ने न सिर्फ हमारे देश का विभाजन किया, बल्कि जिन्ना ने देश को तोड़ने का काम किया. जिन्ना की मूर्ति वे लोग लगाएंगे, जिन्होंने जिन्ना के साथ मिलकर सरकारें चलाई हैं. हम यानी समाजवादी पार्टी नहीं लगवाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने तो जिन्ना का समर्थन भी नहीं किया.

इमरान मसूद ने कहा कि सरकार आने पर प्रदेश में अराजक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. किसी भी तरह के शरारती तत्वों के साथ निपटने के लिए सरकार की ही नहीं, बल्कि हमारी भी सामाजिक जिम्मेदारी होगी. सरकार बनी तो सरकार और पुलिस सख्ती से निपटेगी. वहीं जब पत्रकारों ने पाकिस्तान को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर सवाल किया तो इमरान मसूद झल्ला गए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव है, यहां की बात करें, हिंदुस्तान पाकिस्तान की बात क्यों करते हो. पाकिस्तान एक बर्बाद मुल्क है. पाकिस्तान अपनी बर्बादी के अंदर डूब रहा है. हमें पाकिस्तान से कोई मतलब नहीं है, भाड़ में जाए पकिस्तान.

इसे भी पढे़ं-सपा से मिले धोखे से उबर नहीं पा रहे इमरान मसूद, बसपा में भी नहीं बन पा रही बात

Last Updated : Jan 25, 2022, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details