सहारनपुर: कोरोना काल में हुए लॉकडाउन की वजह से देशभर में उद्योग धंधे बंद हुए. साथ ही स्कूल-कॉलेज, राजनीतिक, सामाजिक, सरकारी-गैरसरकारी कार्यक्रम ही नहीं देवी-देवताओं के जागरण पर भी प्रतिबंध लग गया. ऐसे में जागरण करने वाली पार्टी के सामने आर्थिक संकट मंडराने लगा है. जागरण से जुड़े परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं, जिसके चलते सहारनपुर जागरण मंच के पदाधिकारियों ने सीएम और पीएम को ज्ञापन भेज कर जागरण कराने की अनुमति की मांग की है.
कोरोना वायरस के खौफ से तीन महीने तक चले सम्पूर्ण लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों के साथ मध्यम वर्गीय परिवारों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. इतना ही नहीं धार्मिक अनुष्ठान और मां भगवती के जागरण कराने वाली टीमें भी पूरी तरह प्रभावित हुई हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सरकार ने मंदिर-मस्जिद को बंद कराने के साथ सभी धार्मिक अनुष्ठानों और जागरण कराने पर भी रोक लगाई हुई है. पिछले तीन महीनों में लॉकडाउन की वजह से जागरण पार्टी से जुड़े हजारों लोग न सिर्फ बेरोजगार हो गए, बल्कि उनके सामने आर्थिक संकट मंडराने लगा है.