सहारनपुर: जिला नगर निगम जिले में फैली गंदगी को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है. कोविड-19 हॉटस्पॉट क्षेत्र के पास ही कूड़ा डाला जा रहा है. कॉलोनियों में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. सहारनपुर की नवीन नगर कॉलोनी कूड़ा का घर बन चुकी है. स्मार्ट सिटी के दावे करने वाला नगर निगम आज तक कूड़े घर का निर्माण नहीं कर पाया है, लेकिन कूड़ा घर कागजों में बनकर तैयार हो गया है. सहारनपुर स्मार्ट सिटी में गंदगी से निकलने वाली गंध से कॉलोनी वासियों का जीना बेहाल हो गया है.
हॉटस्पॉट क्षेत्र के पास ही नगर निगम फेंक रहा कचरा. सहारनपुर में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही जिले का दौरा कर चुके हैं, जिसमें मुख्यमंत्री ने जनपद में साफ-सफाई व्यवस्था आदि को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए थे. बावजूद इसके सहारनपुर में नगर निगम सफाई व्यवस्था को लेकर विफल नजर आ रहा है.
सहारनपुर की नवीन नगर कॉलोनी पिछले 1 महीने से कूड़े का ढेर बनी हुई है, जहां एक ओर सोफिया स्कूल है, तो दूसरी तरफ रेलवे क्वार्टर व हॉटस्पॉट क्षेत्र है, जहां पर नगर निगम के कर्मचारी विभिन्न कॉलोनियों से कूड़ा इकट्ठा कर डाल रहे हैं. वहीं उससे दो कदम की दूरी पर ही दो कोरोना मरीज मिले हैं, जिस कारण उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी वहां सफाई के बजाय गंदगी लाकर डाली जा रही है. आखिरकार सहारनपुर नगर निगम स्मार्ट सिटी बनाने के दावे करता है, लेकिन आज तक कूड़ा घर नहीं बनाया गया. स्मार्ट सिटी केवल कागजों में ही तैयार की जा रही है.
कॉलोनी वासियों का कहना है कि पिछले 1 महीने से विभिन्न कॉलोनियों का कूड़ा लाकर यहां पर डाला जा रहा है. कई बार शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई निस्तारण नहीं होता है. लोगों का कहना है कि दो कदम की दूरी पर ही हॉटस्पॉट क्षेत्र है. उसके बावजूद भी यहां पर कूड़ा डाला जा रहा है, जबकि यहां पर और ज्यादा साफ सफाई होनी चाहिए. कूड़े से निकलने वाली गंदगी के चलते घरों में बैठकर खाना खाना तक भी दुश्वार हो गया है.