उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: बैंक कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बैंक कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान पर ढाई लाख रुपये का कर्ज था, जिसको लेकर किसान काफी परेशान था.

By

Published : Mar 8, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

etv bharat
किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सहारनपुर:थाना फतेहपुर के गांव छुटमलपुर में बैंक कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान पर ढाई लाख रुपये का बैंक कर्ज था. पैसा जमा करने के लिए बैंक के अधिकारी और दलाल दबाव बना रहे थे. किसान ने यूनियन बैंक की शाखा से कर्ज लिया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर जांच में जुटी है.

किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.
सहारनपुर के थाना फतेहपुर के गांव छुटमलपुर में एक किसान ने बैंक कर्ज के दबाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान ने कुछ समय पहले यूनियन बैंक की शाखा से ढाई लाख रुपये का कर्ज लिया था. किसान कर्ज को समय से लौटाने में असमर्थ था. इसके बाद बैंक के कर्मचारी और दलालों ने किसान के ऊपर लोन को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया. बैंक के कर्मचारी और दलालों के दबाव के चलते किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बैंक के लोन से किसान को कुछ परेशानी थी. अभी तक परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है. पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. विस्तृत रूप से जांच करके मृत्यु के कारणों का पता लगाया जाएगा.
विद्यासागर मिश्रा, एसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details