सहारनपुर: जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है.चाइल्ड वार्ड पूरी तरह से भरा हुआ है. बच्चों को दवाइयों और इंजेक्शन के साथ ग्लूकोज भी चढ़ाया जा रहा है. बाबजूद इसके बच्चों का बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते जनपद वासियों को अपने बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता परेशान कर रही है.
- जिले में इन दिनों वायरल बुखार का कहर जारी है.
- वायरल बुखार का असर सबसे ज्यादा मासूम बच्चों पर देखा जा रहा है.
- जिले के सरकारी अस्पताल के चाइल्ड वार्ड का जायजा लिया तो बच्चा वार्ड बुखार पीड़ित बच्चों से भरा मिला.
- बच्चों को इंजेक्शन और ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है.
- बच्चों के माता-पिता की माने तो बच्चों को कई दिनों से बुखार आ रहा है.
- बुखार के चलते बच्चों को उल्टी दस्त और पेट में दर्द की शिकायत आ रही है.
- जिसके बाद मासूम बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है.
- कई बच्चे तो ऐसे भी है स्वस्थ होने के बाद दोबारा बुखार की झपेट में आ रहे हैं.
- चाइल्ड वार्ड में भर्ती बच्चों का बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
-
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मेले को मिला राज्यस्तरीय दर्जा