उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल, बुखार पीड़ित बच्चों से चाइल्ड वार्ड फुल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में वायरल बुखार का असर सबसे ज्यादा मासूम बच्चों पर देखा जा रहा है. वायरल बुखार के चलते जिला अस्पताल का चाइल्ड वार्ड बुखार पीड़ित बच्चों से भरा हुआ है.

चाइल्ड वार्ड बुखार पीड़ित बच्चों से भरा.

By

Published : Nov 21, 2019, 7:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है.चाइल्ड वार्ड पूरी तरह से भरा हुआ है. बच्चों को दवाइयों और इंजेक्शन के साथ ग्लूकोज भी चढ़ाया जा रहा है. बाबजूद इसके बच्चों का बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते जनपद वासियों को अपने बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता परेशान कर रही है.

चाइल्ड वार्ड बुखार पीड़ित बच्चों से भरा.
चाइल्ड वार्ड बुखार पीड़ित बच्चों से भरा
  • जिले में इन दिनों वायरल बुखार का कहर जारी है.
  • वायरल बुखार का असर सबसे ज्यादा मासूम बच्चों पर देखा जा रहा है.
  • जिले के सरकारी अस्पताल के चाइल्ड वार्ड का जायजा लिया तो बच्चा वार्ड बुखार पीड़ित बच्चों से भरा मिला.
  • बच्चों को इंजेक्शन और ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है.
  • बच्चों के माता-पिता की माने तो बच्चों को कई दिनों से बुखार आ रहा है.
  • बुखार के चलते बच्चों को उल्टी दस्त और पेट में दर्द की शिकायत आ रही है.
  • जिसके बाद मासूम बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है.
  • कई बच्चे तो ऐसे भी है स्वस्थ होने के बाद दोबारा बुखार की झपेट में आ रहे हैं.
  • चाइल्ड वार्ड में भर्ती बच्चों का बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

  • इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मेले को मिला राज्यस्तरीय दर्जा

इन दिनों एकदम से मौसम में बदलाव आने से ठंडक आई है. जिसके चलते बड़े बुजुर्ग ही नहीं छोटे बच्चों में बुखार और सांस की बीमारियां बढ़ने लगी है. ठंड में बुजुर्गों और बच्चों के दिमाग और सांस की नसें सिकुड़ जाती हैं. जिससे निमोनिया और खांसी के साथ बुखार होने लगता है. यही वजह है कि जिला अस्पताल में खांसी नजला जुखाम के मरीज ज्यादा आ रहे हैं.
-डॉ. एसके वार्ष्णेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details