सहारनपुर:जिले में आगामी बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सहारनपुर मंडल के सभी अधिकारियों को डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिया है. साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए लोगों को त्योहार मनाने को कहा गया है.
सहारनपुर रेंज के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बकरीद के मद्देनजर तीनों जनपद मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने बताया कि बकरीद के दिन सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का ध्यान रखें. साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का प्रयोग कर अपने त्योहार को मनाएं.
सहारनपुर: बकरीद पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, गाइडलाइन का होगा पूरा पालन
यूपी के सहारनपुर जिले में आगामी बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सहारनपुर मंडल के सभी अधिकारियों को डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिया है. साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए लोगों को त्योहार मनाने को कहा गया है.
सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में किसी भी प्रकार से मस्जिद में नमाज पढ़ने की परमिशन नहीं दी गई है. इसलिए कोई भी व्यक्ति गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन न करें. साथ ही उन्होंने कहा है कि तीनों जिलों के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी से वार्ता कर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों का पालन कराया जाए, जिससे कि आगामी त्योहार के मद्देनजर किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो और त्योहार सकुशल संपन्न हो सके.
मंडल में 11 कंपनी फोर्स लगाई गई है, जिसमें मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में एक-एक कंपनी अलग से दी गई है. साथ ही साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन व सामूहिक नमाज नहीं होगी. इसके अलावा सार्वजनिक स्थल पर किसी प्रोग्राम की अनुमति नहीं दी गई है. प्रशासन द्वारा इसलिए सभी से अपील की जा रही है कि सरकार द्वारा जारी नियमों का लोग पालन करें.