उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: मुठभेड़ में 25 हजार इनामी शातिर ATM लुटेरा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार इनामी एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त के पास से लूटे गए 1 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने शातिर एटीएम लुटेरे को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने शातिर एटीएम लुटेरे को गिरफ्तार किया.

By

Published : Jul 20, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले के थाना सदर बाजार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी एटीएम लुटेरे को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास से एटीएम से लूटे गए 1 लाख रुपये नगद और देसी तमंचा बरामद किया गया है. वहीं एटीएम लूट गिरोह के 6 सदस्य पहले गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है.

बता दें कि पिछले दिनों थाना सदर बाजार इलाके में लुटेरों के एक गैंग ने SBI का एटीएम तोड़कर लाखों रुपये लूट लिए थे. जांच पड़ताल के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने लूट गिरोह के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन गैंग का सरगना जीशान फरार चल रहा था. जानकारी के मुताबिक जीशान अपने साथियों के साथ मिलकर हरियाणा के कैथल, यमुना नगर और पंजाब में दो जगहों से एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

पुलिस ने शातिर एटीएम लुटेरे को गिरफ्तार किया.

अभियुक्तों के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, उत्तरांखड, दिल्ली के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि जीशान के नेतृत्व में लूट का गिरोह बोलेरो पिकअप गाड़ी में रस्सा बांधकर एटीएम को उखाड़ ले जाते थे. उसके बाद सुनसान जंगल या खेतों में जाकर एटीएम को तोड़कर नगदी को आपस मे बांट लेते थे.

घटना को अंजाम देने से पहले गिरोह के सदस्य एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ देते थे. इस बाबत पुलिस ने जीशान पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था. एसएसपी के निर्देश पर कई टीमें शातिर लुटेरे जीशान की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई थीं.

बीती रात रविवार को मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम और थाना सदर बाजार पुलिस जीशान को पकड़ने गई तो जीशान ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की और मुठभेड़ के बाद जीशान को गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details