रामपुर : यूपी बोर्ड और सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा नजदीक है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने यूपी बोर्ड और सीबीएससी बोर्ड परीक्षा को लेकर बहुत सख्त कदम उठाए हैं. इसको को लेकर शासन ने भी काफी सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं प्रशासन ने इस पर अमल करना भी शुरू कर दिया है. नकल विहीन परीक्षा को लेकर आज डीएम ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसमें उन्होंने नकल विहीन परीक्षा कराने को को लेकर काफी सख्त दिशा निर्देश दिए.
कड़े बन्दोबस्त के बीच होगी यूपी और सीबीएससी बोर्ड की परीक्षाएं
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने यूपी बोर्ड और सीबीएससी बोर्ड परीक्षा को लेकर उठाएं सख्त कदम, नकल करने वालों की आएगी शामत.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी ने यूपी बोर्ड और सीबीएससी बोर्ड परीक्षा को लेकर बहुत सख्त कदम उठाए है जिसको प्रशासन ने अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है डीएम ने आज प्रेस वार्ता कर परीक्षा के बारे में बताया उन्होंने कहा इस बार नकल विहीन परीक्षा कराई जायेगी और अगर इसमे कोई भी किसी तरह की कोई गड़बड़ी की गई तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी.
अगर कोई नकल करते पकड़ा जाता है तो उसने कक्ष इंचार्ज और कई के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. रामपुर में 14 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं. जिन पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं और इन परीक्षा केंद्र पर पुलिस की सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है.
वहीं इस बार के आम बजट में किसानों का खास ध्यान रखा गया है. इसमें इस बार किसान सम्मान निधि की स्थापना भी की गई है. इस योजना के बारे में भी जिला अधिकारी ने विस्तार से बताया कि इस योजना में लघु और सीमांत कृषको के परिवारों को हर वर्ष 6 हजार रुपये डारेक्टर बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए उनके खाते में भेजा जायेगा. ये धनराशि 4-4 महीने के अंतराल में 2 हज़ार रुपये की तीन किश्तों में दी जायेगी. इस योजना को 1 दिसंबर से लागू किया गया है.