रामपुर: जिले में सपा ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरसअल पूरा मामला ये है कि आजम खां का रामपुर पब्लिक स्कूल मदरसा आलिया की बिल्डिंग में चलता है. इसी बिल्डिंग में यूनानी अस्पताल भी था. ये बिल्डिंग सपा शासन में जौहर ट्रस्ट को दे दिया गया था.
रामपुर : जिला प्रशासन के खिलाफ सपाइयों ने किया जमकर धरना प्रदर्शन
सपाइयों ने शनिवार रात जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया. दरअसल आजम खां का स्कूली मदरसा आलिया की पुरानी बिडिंग में चलता है. सपाइयों का आरोप है कि राजनैतिक दांव-पेंच के चलते प्रशासन कभी भी इसे तुड़वाने की कार्रवाई कर सकता है.
सपाइयों का आरोप है कि आज जिला प्रशासन की टीम जांच करने गई थी. जिसके बाद जानकारी मिलते ही सपा नेताओं ने वहां जाकर धरना देने लगे. शनिवार रात में दिए गए धरने में सपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए. हांलाकि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
वहीं सीओ सिटी आशुतोष तिवारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया. सीओ ने बताया कि प्रशासन की एक टीम जांच को आई थी जिसको लेकर ये गलतफहमी फैला दी गई कि शनिवार को दीवार तोड़ी जाएगी. इसी आशंका की वजह से यहां सांकेतिक धरना किया गया. लेकिन अब अश्वासन दिया गया है कि कोई भी कार्रवाई नियम के विरुद्ध नहीं होगी.