उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा-बसपा की मानसिकता के हो गए हैं अफसरः साध्वी गीता प्रधान

उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान रामपुर पहुंची. इस दौरान वो एपीजे अब्दुल कलाम गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की.

'सपा-बसपा की मानसिकता के हो गए हैं अफसर'
'सपा-बसपा की मानसिकता के हो गए हैं अफसर'

By

Published : Jul 3, 2021, 12:22 PM IST

रामपुरःउत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान रामपुर पहुंची. जहां उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कीं. इस दौरान साध्वी गीता ने अधिकारियों को सपा-बसपा की मानसिकता का कहा. उन्होंने कहा कि सरकार बहुत ही सही काम कर रही है, लेकिन अधिकारी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं.

साध्वी गीता प्रधान ने जताई नाराजगी

रामपुर पहुंची उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान का लोगों ने बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद वे सीधे एपीजे अब्दुल कलाम गेस्ट हाउस पहुंचीं. जहां उन्होंने रामपुर के अफसरों के साथ बैठक की. जिसमें कम अफसरों के पहुंचने पर साध्वी गीता प्रधान ने अपनी नाराजगी भी जताई.

'सपा-बसपा की मानसिकता के हो गए हैं अफसर'

अफसरों पर भड़कीं साध्वी गीता प्रधान

साध्वी गीता प्रधान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार तो बहुत अच्छा काम कर रही है. लेकिन अधिकारियों की मानसिकता अभी भी सपा-बसपा जैसी लग रही है. जिस तरह से हमने यहां बैठक में अधिकारियों को बुलाया था. उस तरह से अधिकारी यहां उपस्थित नहीं हुए. जब अधिकारी उपस्थित नहीं होंगे तो फिर जनता की समस्याएं कैसे दूर होंगी. जो अधिकारी नहीं आए हैं, हम उसका संज्ञान लेंगे और उनके खिलाफ लेटर जारी करेंगे. सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. अधिकारी इस सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, ये बर्दाश्त नहीं होगा.

साध्वी गीता प्रधान

इसे भी पढ़ें- ये कैसी मजबूरी...जिला पंचायत सदस्यों के पैर पकड़ रहे पूर्व सांसद

सरकार जो योजनाएं गरीबों के लिए चला रही हैं, वो उनतक नहीं पहुंच पा रही हैं. इस पर साध्वी गीता ने कहा कि हमने इसलिए आज यहां बैठक बुलाई थी, कि गरीबों तक योजनाएं पहुंच रही हैं या नहीं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई में काफी सुधार हुआ है. इसके अलावा जहां भी कमी पाई जा रही है उसे पूरा किया जा रहा है. शाहबाद विधानसभा के टिकट के सवाल पर साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि ये संगठन का फैसला हो सकता है. हम तो छोटे से कार्यकर्ता हैं, और हमारा काम संगठन के लिए काम करना है. साध्वी गीता ने कहा कि 2022 में दोबारा भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details