उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में जल शक्ति अभियान को लेकर आयोजित की गई बैठक

यूपी के रामपुर में जल शक्ति अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें जल शक्ति अभियान  कार्यक्रमों और गतिविधियों की समीक्षा की गई.

जल शक्ति अभियान  को लेकर बैठक आयोजित

By

Published : Aug 23, 2019, 11:29 PM IST

रामपुर: शुक्रवार को जिले के विकास भवन सभागार में जल शक्ति अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिले के समस्त अधिकारी समेत नोडल अधिकारी और जिलाधिकारी शामिल हुए. वहीं बैठक में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों की समीक्षा की गई.

जानकारी देते अधिकारी.

पढ़ें: पूर्व सीओ आले हसन सहित 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज

  • जिले के विकास भवन सभागार में जल शक्ति अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई.
  • बैठक में जिले के समस्त अधिकारी समेत नोडल अधिकारी शामिल हुए.
  • बैठक में जल शक्ति अभियान कार्यक्रमों और गतिविधियों की समीक्षा की गई.

वहीं जल शक्ति अभियान को लेकर ईटीवी भारत ने नोडल अधिकारी विजय वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि ये टीम की दूसरी विजिट थी और पिछले 1 जुलाई से अभी तक जो काम काम भी किए गए हैं उनकी समीक्षा की गई थी. वहीं अगले 1 महीने में जो काम करना है उसका प्लान बनाया गया है. रामपुर में बहुत से क्षेत्रों में बहुत अच्छा काम किया है अब उसका डॉक्यूमेंटेशन करके भारत सरकार को इसकी रिपोर्ट भेजनी है और जल शक्ति अभियान को 15 सितंबर तक चलाना ही है.

जो लोग बिना वजह पानी बहा रहे हैं, इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और 120 तालाब हम पूरे कंप्लीट कर चुके हैं और इस समय हम चमरौआ ब्लॉक पर फोकस कर रहे हैं क्योंकि जल शक्ति अभियान का पूरा फोकस चमरौआ पर है.
आंजनेय कुमार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details