रामपुर:जिले के शहजाद नगर की ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ थाना में सरकारी धन का दुरुपयोग करने का खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. ग्राम प्रधान और सचिव पर सड़क के पैसे हड़पने का आरोप लगा था. सड़क को बिना बनाए ही प्रधान और सचिव ने पैसा निकाल लिया, जिसकी शिकायत की गई. शिकायत की जांच करने अधिकारी पहुंचे तो शिकायत सही पाई गई. उसके बाद एडीओ पंचायत ने प्रधान और सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं गांव की प्रधान आयशा का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से मटेरियल नहीं मिल पाया तो इस वजह से सड़क का निर्माण नहीं हो पाया.
आरोप है कि रामपुर के ग्राम शहजाद नगर की मौजूदा प्रधान आयशा और सचिव ने मिलकर गांव के विकास के लिए आए हुए पैसे का दुरुपयोग किया. गांव में एक हाइवे से सटी सड़क पृथ्वी सिंह के घर तक खडंजा बनना था, जिसके लिए मिले 1,10,000 रुपये को इन दोनों ने मिलकर निकाल लिया और सड़क नहीं बनाई. वहीं कागजों में सड़क को बना हुआ दिखाया. इसकी शिकायत गांव के ही पृथ्वी सिंह ने डीएम से की थी. डीएम ने बीडीओ को जांच के आदेश दिए, जिसकी जांच में शिकायत सही पाई गई. इस आधार पर थाना शहजाद नगर में प्रधान आयशा और सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.