रामपुर:सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. आजम खां रामपुर की जिला अदालत में पूर्व में चल रहे पेंडिंग मामलों को निपटाने की जुगत में लगे हैं, तो वहीं उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. प्रशासन को आजम खां की यूनिवर्सिटी में कुछ और सरकारी जमीन मिली है, जिसको लेकर प्रशासन ने आजम खां के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम और आईपीसी की धारा 447 में मुकदमा दर्ज कराया है.
इस मामले में अपर जिलाधिकारी जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कस्टोडियन की जमीन 1182 नंबर 0.286 हेक्टेयर 2860 वर्ग मीटर की है. जांच में पाया गया है कि यह संपत्ति भी जौहर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत है. उस की बाउंड्री के अंदर है.