रामपुर: सपा सांसद आजम खान को एक बार फिर रामपुर की एडीजे कोर्ट से राहत मिली है. दो मामलों में आजम खान की जमानत कोर्ट ने मंजूर की है. पहला मामला यतीमखाना प्रकरण से संबंधित था, जिसमें कोर्ट ने आजम खान की जमानत मंजूर की.
रामपुर: आजम खान को दो मामलों में मिली जमानत
सपा सांसद आजम खां को दो मामलों में कोर्ट ने जमानत मंजूर की है. पहला मामला यतीमखाना प्रकरण से संबंधित था और दूसरा मामला आचार संहिता उल्लंघन का था. यह जानकारी आजम खां के वकील विनोद कुमार शर्मा ने दी.
इस मामले में आजम खान पर 12 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से अब तक 4 मामलों में आजम खान को जमानत मिल चुकी है. दूसरा मामला थाना खजुरिया से संबंधित था, जिसमें आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आजम खान के वकील द्वारा जमानत याचिका लगाई गई थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर किया है.
वकील विनोद कुमार शर्मा दी जानकारी
इस संबंध में आजम खान के वकील विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि यतीमखाना प्रकरण में दर्ज 12 मामलों में से एक मामले में शनिवार को न्यायालय द्वारा जमानत दे दी गई है. बीते दिन भी दो मामलों में जमानत मिल चुकी है.
इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी का फरमान- लखनऊ, नोएडा और कानपुर को किया जाए सैनिटाइज