उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में सड़क पर उतरकर एसपी स्वप्निल ममगेन ने आम जनता का पूछा हाल

रायबरेली में लॉक डाउन के बीच आवश्यक वस्तुओं को लेकर जनता में असंतोष न होने पाएं इसी मकसद से जिले के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगेन शहर के इलाकों में भ्रमण करते नजर आए. उन्होंने सीधे लोगों से मुखातिब होते हुए कुशल क्षेम पूछने के साथ ही जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति के बाबत भी जानकारी ली.

रायबरेली में सड़क पर उतरकर एसपी स्वप्निल ममगेन ने आम जनता का पूछा हाल
रायबरेली में सड़क पर उतरकर एसपी स्वप्निल ममगेन ने आम जनता का पूछा हाल

By

Published : May 1, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीः लॉक डाउन के बीच आवश्यक वस्तुओं को लेकर जनता में असंतोष न होने पाएं इसी मकसद से जिले के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगेन शहर के इलाकों में भ्रमण करते नजर आए. उन्होंने सीधे लोगों से मुखातिब होते हुए कुशल क्षेम पूछने के साथ ही जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति के बाबत भी जानकारी ली.

रायबरेली की जनता से की बात
सीधे जनता से हुए मुखातिब
लॉक डाउन में जनता से मिलकर पूछा हाल



कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते जनपद को रेड जोन में डाला गया है. इसलिए प्रशासन हर तरह के ऐहतियात बरत रहा है. इसी क्रम में जहां जिले के आलाधिकारी अपने विभागीय मातहतों को निर्देश देने के साथ ही मनोबल बढ़ाते भी नजर आए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने हॉट स्पाट क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान स्थानीय लोगों से रमजान माह में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के सुनिश्चित किए जाने का भरोसा दिलाया.

जनता से मिलकर एसपी ने की बातचीत
सड़क पर उतरे एसपी

साथ ही नगर क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा सतर्क व सुरक्षित रहने की हिदायत देते नजर आए.



Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details