उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: छात्रा को जिंदा जलाने वाले दोषियों को फांसी देने की मांग, सड़कों पर उतरे लोग

यूपी के रायबरेली जिले में छात्रा को जिंदा जलाने वाले दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. हालांकि क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन के बाद किसी तरह जाम खुलवाया गया.

etv bharat
छात्रा को जलाने वाले दोषियों को फांसी देने की मांग.

By

Published : Feb 3, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के खिलाफ जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बेखौफ हो चुके अपराधियों में यूपी पुलिस और कानून भय लगभग खत्म सा हो गया है. 1 फरवरी को जिले के बछरांवा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी. यहां हरचंदपुर थाना क्षेत्र स्थित गोपाल ढाबे के पास हाथ-पैर बंधी बीएससी छात्रा का शव मिला था.

छात्रा को जलाने वाले दोषियों को फांसी देने की मांग.

दोषियों को फांसी देने की मांग
छात्रा की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. छात्रा को जिंदा जलाने वाले दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में स्थानीयों ने लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन के बाद माने लोग
वारदात से खफा लोगों का विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की. आखिर में क्षेत्रीय भाजपा विधायक राम नरेश रावत के आश्वासन और पीड़ित परिवार को 5 लाख की आर्थिक मदद के साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात पर लोगों ने जाम खोल दिया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर वहां से चले गए.

दोषियों को सजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और डीजीपी की तरफ से मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई पर कोई कोताही नहीं बरती है, पूरा प्रशासन रात भर जागा है.
-राम नरेश रावत, बछरांवा भाजपा विधायक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details