उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: मूसलाधार बारिश से गिरा पुराना मकान, 2 बहनों की मौत

रायबरेली में शनिवार की देर शाम मूसलाधार बारिश के चलते एक मकान भरभरा कर गिर पड़ा. जिसके नीचे दबने से 2 बहनों की मौत हो गई. वहीं, परिवार के अन्य 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

परिजन.
परिजन.

By

Published : Jan 9, 2022, 10:06 AM IST

रायबरेली:शनिवार की देर शाम रायबरेली जिले में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया. जब 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते एक मकान भरभरा कर गिर पड़ा. उस समय मकान में मौजूद मां और उसके 4 बच्चे मलबे में दब गए. जिसमें 3 बहनें भी थीं. मलबे को हटाकर सभी लोगों को बाहर निकाला गया. जिसमें 2 बहनों की मौत हो गई. वहीं, मां और एक बहन भाई की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए सीएचसी जगतपुर पहुंचाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक ने उनका प्राथमिक इलाज कर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

मकान गिरने की सूचना पर उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया. पुलिस ने दोनों बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र में थाने से कुछ दूरी पर ही अनिल कुमार अपनी पत्नी व 4 बच्चों के साथ पुश्तैनी मकान में रहते थे. शनिवार देर शाम मकान अचानक भरभराकर ढह गया. जिसमें वहां मौजूद अनिल की पत्नी, 3 बेटियां व एक बेटा जमींदोज हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को मलबे के बाहर निकाला. जहां 2 बहनों की मौत हो गई. वहीं, मां, बेटी और बेटे की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. इस बीच सूचना पर पुलिस व राजस्व की टीम मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना कर अधीनस्थों को निर्देश दिए.

सीओ डलमऊ अशोक सिंह ने दूरभाष पर बताया कि दो बहनों की मौत मकान में दबने से हुई है. उनकी मां व एक बहन व भाई की हालत गंभीर है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इसे भी पढे़ं-लगातार बारिश से गिरा दो मंजिला मकान, एक व्यक्ति की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details