उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए रायबरेली एम्स को भेजे उपकरण

रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए उपकरण भेजे हैं. केंद्र से आई सामग्रियों में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, गाउन, फेसमास्क शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए रायबरेली एम्स को भेजे उपकरण
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए रायबरेली एम्स को भेजे उपकरण

By

Published : May 8, 2021, 7:03 PM IST

रायबरेली: जिले के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए उपकरण भेजे हैं. मंत्रालय ने कोरोना मरीजों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए एम्स को विदेश से आई हुई स्वास्थ्य सामग्री की पहली खेप भेजी है, जिसे एम्स के कर्मचारियों ने कोविड- मरीजों की बेहतर सेवा के लिए बहुत उपयोगी माना है. शनिवार को आए उपकरणों में यूएस ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, फेस मास्क व गाउन के साथ ही दवाइयां भी हैं.

ऑक्सीजन सिलेंडर

मरीजों के इलाज में मिलेगी सहूलियत
रायबरेली एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर अरविंद राजवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेहतर उपकरण भेजे हैं. जिनसे वह अब और अधिक मरीजों की गुणवत्ता पूर्वक उपचार कर सकेंगे. केंद्र से आई सामग्रियों में 50 यूएस के ऑक्सीजन सिलेंडर, 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10,000 गाउन, 95,000 फेसमास्क के साथ ही दवाइयां व अन्य उपकरण भी शामिल हैं. जिससे उनकी क्षमता में बढ़ोतरी होगी. साथ ही यह भी बताया कि यह उपकरण उच्च गुणवत्ता वाले हैं, जिनसे मरीजों के साथ ही डॉक्टरों के स्टाफ को भी सहूलियत मिलेगी. कुछ उपकरण और भी दिल्ली से चल चुके हैं, जो जल्द ही यंहा पहुंच जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-दिवंगत विधायक के परिजनों को सांत्वना देने रायबरेली पहुंची स्मृति ईरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details