रायबरेली:जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दो दिनों से जिले में कोरोना मरीज न मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने चैन की सांस ली थी. लेकिन शुक्रवार को जिले के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में तीन कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया.
रायबरेली: 3 प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या 61
शुक्रवार को रायबरेली जिले के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया. तीनो संक्रमित हाल ही में ट्रक से मुम्बई से आये थे.
तीनो संक्रमित हाल ही में ट्रक से मुम्बई से आये थे और शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उनमें से एक को लखनऊ और दो को शहर के एक स्कूल में बने कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. साथ ही उनके परिवार और संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने दी जानकारी
जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 61 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 47 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 13 मरीजों का इलाज़ कोविड-19 केयर सेंटर में चल रहा है. आज तीन नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने इन मरीजों के संपर्क में आये 15 लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया है. यह जानकारी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी गई.