रायबरेली: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार सेवा सप्ताह मनाने, मौन प्रतिवाद करने के साथ-साथ सत्तारूढ़ दल पर जमकर निशाना भी साधा. मंगलवार को जमानत स्वीकृत होते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने न्यायालय पर भरोसा बरकरार रहने की बात कही.
रायबरेली: यूपी प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के बाद कांग्रेसियों में खुशी की लहर
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के बाद रायबरेली में कांग्रेसियों में खुशियों की लहर है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक बार फिर से न्यायलय पर भरोसा कायम हुआ है.
न्यायालय पर भरोसा कायम
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि श्रमिक मजदूरों के हित के लिए सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद करने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को आखिरकार न्यायपालिका से राहत मिली है. इस निर्णय से एक बार पुनः न्यायपालिका पर भरोसा कायम हुआ है.
कांग्रेस पार्टी हमेशा से श्रमिकों व मजदूरों के हित की बात करती रही हैं और आगे भी इसे जारी रखेगी. विभिन्न प्रांतों से प्रवासी श्रमिकों को रोडवेज बस दिलवाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रयासरत थे. प्रदेश सरकार ने षणयंत्र के जरिए आपराधिक मुकदमे में अजय कुमार लल्लू को फंसा दिया. लेकिन न्यायालय के इस निर्णय से पार्टी के सभी नेता, पदाधिकारी व कार्यालय से जुड़े सभी लोग उत्साहित हैं.