उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLC दिनेश प्रताप सिंह की सदस्यता पर 15 फरवरी को होगा फैसला

कांग्रेस से बागी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की विधान परिषद सदस्यता पर जल्द ही बड़ा फैसला आ सकता है. विधान परिषद के सभापति ने 15 फरवरी को इस पूरे मसले पर निर्णय देने का आदेश जारी किया है.

आदेश की कॉपी
आदेश की कॉपी

By

Published : Feb 9, 2021, 5:18 AM IST

रायबरेली:कांग्रेस से बागी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की विधान परिषद सदस्यता पर जल्द ही बड़ा फैसला आ सकता है. विधान परिषद के सभापति ने 15 फरवरी को इस पूरे मसले पर निर्णय देने का आदेश जारी किया है. कांग्रेस के पक्षधरों ने अटकले यह भी लगाई कि जल्द ही बागी एमएलसी की सदस्यता रद्द होने जा रही है.

एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की सदस्यता रद्द करने की अपील कर रहे याचिकाकर्ता देवांश तिवारी के अधिवक्ता केसी कौशिक ने बताया कि बीते 5 फरवरी को दोनों पक्षो की दलीलें सुनने के बाद सभापति द्वारा निर्णय रिजर्व करते हुए 15 फरवरी के दिन फैसला सुनाया जाएगा. इससे पूर्व भी एमएलसी की सदस्यता रद्द कराने के मकसद से कांग्रेस लगातार विधान परिषद के सभापति के सामने इस मुद्दे को उठा रही है.

आदेश की कॉपी
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुए थे शामिलकांग्रेस के प्रत्याशी के रूप मे एमएलसी चुनाव में विजय हासिल करने के बाद दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस से नाता से तोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. उनकी सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी रायबरेली पहुंचे थे. बाद में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली से मैदान में उतारा था. एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह लोकसभा चुनाव में भी सोनिया गांधी को जोरदार टक्कर देते नजर आएं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details