उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में युवक की सिर कूच कर हत्या, मामला दर्ज - प्रयागराज में हत्या

प्रयागराज में शौच के लिए बाहर गए युवक की पत्थर से कूंच कर हत्या कर दी गई. मामले में मृतक के पिता ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

youth murdered in prayagraj
युवक की सिर कूच कर हत्या

By

Published : Nov 12, 2020, 5:37 AM IST

प्रयागराज: जिले में शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कचारी गांव में शौच के लिए बाहर गए युवक की पत्थर से कूंच कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामले में मृतक के पिता ने थाने में तहरीर दी है.

कचारी गांव का रहने वाला दिनेश कुमार आदिवासी 18 वर्ष पुत्र राम लाल आदिवासी सुबह लगभग आठ बजे घर के बाहर खेत की ओर शौच करने गया था। उसी समय घात लगाए पहले से बैठे कातिल ने पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी. कातिल के द्वारा मृतक के चेहरे को पत्थर से कूंच दिया गया है. हत्यारा दिनेश को मारने के बाद मौके से भाग गया था. घर वालों को जब जानकारी हुई तो रोते बिलखते वह घटना स्थल पर पहुंचे.

परिजनों ने घटना की जानकारी शंकरगढ़ पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शंकरगढ़ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता ने लौंदकला निवासी रमेश कुमार पासी‌ के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है. शंकरगढ़ पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details