उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 24, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 7:29 PM IST

ETV Bharat / state

पैर छूने के बहाने सपा नेता को जान से मारने की कोशिश, वीडियो वायरल

संगम नगरी प्रयागराज में समाजवादी पार्टी नेता पुनीत पांडेय को जान से मारने की कोशिश की गई. हालांकि इस दौरान उनकी समझदारी और सतर्कता से जान बच गई. दरअसल हमलावरों ने पैर छूने के बहाने पुनीत पांडेय को गोली मारने की कोशिश की, जहां उनकी मंशा को भांपते हुए पुनीत पांडेय ने उनसे पिस्टल छीन ली.

सपा नेता पुनीत पांडेय.
सपा नेता पुनीत पांडेय.

प्रयागराज:संगम नगरी में समाजवादी पार्टी नेता और ब्लॉक प्रमुख पुनीत पांडेय की जान उस वक्त बाल-बाल बच गई, जब दो हमलावरों ने पैर छूने के बहाने पुनीत पांडेय को गोली मारने की कोशिश की. वहीं पुनीत ने हमलावरों की मंशा को भांपकर पिस्टल छीन ली. इतना ही नहीं हमलावरों ने दोबारा तमंचे से फायरिंग कर जान लेने की कोशिश की. लेकिन पुनीत और उनके मैनेजर ने होशियारी दिखाते हुए उन्हें फिर से ललकार कर भगा दिया. यह पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि अगर ब्लॉक प्रमुख पुनीत ने तेजी और समझदारी न दिखाई होती तो हमलावर बेहद नजदीक से उन्हें गोली मार देते, जिससे पुनीत की जान भी जा सकती थी.

वायरल वीडियो.

FIR दर्ज, आरोपी फरार
यह सनसनीखेज वारदात प्रयागराज शहर से करीब 65 किलोमीटर दूर जंघई कस्बे की है. यहां समाजवादी पार्टी के नेता और प्रतापपुर के ब्लॉक प्रमुख पुनीत पांडेय 22 अगस्त की शाम करीब सात बजे अपने फार्म हाउस में मैनेजर और एक अन्य सहयोगी के साथ बैठे हुए थे. तभी दो लोग अंदर आए, जिसमें पंकज सिंह नाम का एक युवक आगे बढ़कर उनका पैर छूने के लिए झुका. झुकते ही उसने अपनी कमर में लगी पिस्टल पर जैसे ही हाथ रखा, पुनीत ने तेजी दिखाते हुए उससे पिस्टल छीन ली. पुनीत और साथ बैठे लोग जब तक संभलते तब तक पंकज नाम के हमलावर ने पिछले हिस्से में छिपाकर रखे गए एक अन्य तमंचे को निकालकर हमले की कोशिश की. पुनीत और साथ के लोग उससे पिस्टल छीन तो नहीं सके, लेकिन पीछे हटते हुए शोर मचाकर हमलावरों को ललकारने लगे. इसके बाद दोनों हमलावर वहां से फरार हो गए. ब्लॉक प्रमुख पुनीत की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. वहीं घटना के बाद पुनीत पांडेय ने प्रशासन से उनके और परिवार की जान-माल की सुरक्षा की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: दो सगे भाइयों की लाश मिलने से सनसनी

Last Updated : Aug 24, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details